Ticker

6/recent/ticker-posts

Captcha meaning in hindi-Captcha क्या है-Captcha full form in hindi

Captcha क्या है? Captcha code  क्या है? What is Captcha in hindi?



जब हम किसी नए वेबसाइट(website) में रजिस्टर करते हैं या फिर वेबसाइट पर क्रेडिट कार्ड(Credit Card) या डेबिट कार्ड(Debit Card) की जानकारी दर्ज करते हैं तो हमें कुछ टेढ़े मेढ़े शब्द की प्रतिलिपि या कोई गणित राशि की प्रतिलिपि बनाने के लिए कहा जाता है। बहुत से लोग इसे देखकर आश्चर्य होते हैं कि यह क्या है और इसका उद्देश्य क्या है? आपके मन मैं भी यह सवाल उठता होगा, कैप्चा क्या होता है ?और इसका उद्देश्य क्या है?


कैप्चा का इस्तेमाल इसीलिए किया जाता है क्योंकि captcha एक tool है जिसका इस्तेमाल कर हम जान सकते हैं कि कौन सा यूजर(User) वास्तव इंसान है और कौन सा एक रोबोट या मशीन।

Why Captcha Code used? Captcha क्यों इस्तेमाल करते हैं?

Captcha code का इस्तेमाल हम सिक्योरिटी मेजर(Security measure) के लिए करते हैं कैप्चा में दिए गए शब्द ,गणित या इमेजेस(images) को केवल एक इंसान ही समाधान कर सकता हैकोई मशीन या रोबोट इसको समाधान नहीं कर सकता क्योंकि उन्हें यह capablity नहीं होती

Captcha मैं दिए गए इमेज शब्द होते हैं जिसे केवल इंसान के आंखो द्वारा ही पढ़ना और समझना संभव है

Captcha full form in hindi-Captcha का फुल फॉर्म क्या है?

कैप्चा का full form है “Complete Automated Public Turing Test to Tell Computers and Human Aparts”

Captcha history-History of Captcha

Captcha  शब्द को सबसे पहले एक कंप्यूटर साइंटिस्ट ने “Carmegie Mellon University” से 2000 साल में इस्तेमाल किया था

Types of Captcha in hindi- कैप्चा के प्रकार

आधुनिक कैप्चा को तीन मुख्य श्रेणी में बांटा जाता है-


  1. Text based Captcha

  2.  Image-based Captcha

  3. Audio based Captcha

इनके अलावा भी math problem,social media sign जैसे कैप्चा भी होते हैं

1. Text based Captcha-

मूल तरीके से text based captcha से इंसानों को वेरीफाई(veryfy) किया जाता है इसमें इमेज में दिखाए गए शब्द या कोड को पहचान कर लिखा जाता है

2. Image based Captcha-

Image based captcha को text based captcha से बदलने के लिए विकसित किया गया था इसमें हमें जानवर, कोई आकार या कोई चीज का तस्वीर देखने को मिलता है और उनमें से बताए चीजों को हमें चयन करना होता है और इस तरह से यह वेरिफिकेशन संपन्न होता है

3. Audio based Captcha-

इस प्रकार कैप्चा में हमें एक ऑडियो सुनने को मिलता है और उसमें बताए गए शब्द को हमें नीचे दिए गए बॉक्स में लिखना पड़ता है और इस प्रकार यह वेरिफिकेशन संपन्न होता है


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ