अपने पसंदीदा किताब को ध्यान से और जिम्मेदारी से संग्रहित करके रखें। आप चाहे किताब प्रेमी हो या ना हो अपने किताबों को हमेशा प्यारऔर यत्न से रखना चाहिए। अगर आप नहीं जानते कि उन्हें कैसे ठीक कर रखा जाए तो आपके लिए कुछ सुझाव है जो आपकी मदद कर सकती हैं।
अपने किताब को हमेशा साफ हाथों से ही छुहे। किताब पढ़ने से पहले हमेशा अपने हाथों को अच्छी तरह से धो लें। हाथों में गंदगी तेल आपकी किताब के कवर और पेज को खराब कर सकते हैं और इस तरह के दाग कभी नहीं जाते।
किताब पढ़ते वक्त किसी तरह का खान पीन ना करें। हमेशा अपने किताबों को खाने और पीने के चीजों से दूर रखें क्योंकि खान पीन के चीज किताबों में गिर जाए तो यह उन्हें खराब करने के लिए काफी होते हैं।
किसी भी सेल्फ के मध्य भाग से ही अपनी पुस्तक को निकाले अपने किताब को कभी भी सेल्फ के किनारे पर ना रखें क्योंकि इनसे समय के साथ-साथ किताबों में दरार पड़ने की संभावना होती है। हमेशा अपनी पुस्तक को एक समान आकार और लंबाई के साथ एक लाइन में रखें
आपकी किताब सीधे धुप का सामना करने के लिए नहीं बनी हैं।अपनी किताब को सूरज की किरणों से हटा कर रखें क्योंकि किरणों में जो UV rays होते हैं वो आपकी किताब के कवर को बेरंग कर सकता है। इसीलिए कोशिश कीजिए कि अपनी किताब को हमेशा अपने रूम की किसी कॉर्नर साइट पर रखें
आपने अक्सर देखा होगा कि किताबों को कितने भी ठीक से रखा जाए उसमें धूल जम जाती है इसीलिए कोशिश करें हर 1 महीने में दो या तीन बार अपने किताब को जरूर साफ करे। एक साफ कपड़े,या ब्रश से नियमित रूप से किताबो के ऊपर जमी धूल को बारीकी से साफ़ करे।
एक बेहतर सुरक्षा लिए अपने पुस्तक को प्लास्टिक कवर से अच्छे से लपेटकर रखे। आप इन्हे ऑनलाइन ख़रीदे या बुकस्टोर और स्टेशनरी दुकान जैसी प्रासंगिक जगहों पर उनका पता लगा सकते हैं।
0 टिप्पणियाँ