Ticker

6/recent/ticker-posts

NRC ka full form-NRC,CAB ,NPR,CAA full form hindi-What is NRC in hindi?

NRC Full form in hindi-What is full form of NRC?

एनआरसी का फुल फॉर्म क्या है? हमने बहुत लोग NRC का फुल फॉर्म नहीं जानते। तो चलिए NRC का फुल फॉर्म हिंदी में जानते हैं।

NRC- National Register of Citizens

NRC in hindi- राष्ट्रीय नागरिक रजिस्टर

cab ka full form in hindi - Citizenship Amandenment Bill (सिटीजनशिप अमैंडेनमेंट बिल)

NPR full form in hindi- National Population Register(नेशनल पॉपुलेशन रजिस्टर) 

caa full form hindi - Citizenship Amandenment Act(सिटीजनशिप अमैंडेनमेंट एक्ट) 

What is NRC in hindi? NRC क्या हैं?

एनआरसी से हमें पता चलता है की कौन भारत का नागरिक है और कौन नहीं। जो एनआरसी में शामिल नहीं है इस भारत का अवैध नागरिक माना जाएगा।

1955 के सिटीजनशिप एक्ट के तहत केंद्र सरकार पर देश में हर परिवार और व्यक्ति की जानकारी जुटाने की जिम्मेदारी है सिटीजनशिप एक्ट 1955 के सेक्शन 14A में 2004 में संशोधन किया गया था जिसके तहत हर नागरिक के लिए अपने आप को एनआरसी में रजिस्टर्ड कराना अनिवार्य बनाया गया था


एनआरसी(NRC) की पांच महत्वपूर्ण बातें -


1.देश में असम इकलौता राज्य है जहां एनआरसी व्यवस्था लागू है


2.जिस व्यक्ति का नाम एनआरसी में नहीं होता है उसे अवैध नागरिक माना जाता है


3. एनआरसी की रिपोर्ट से ही पता चलता है कि कौन भारत नागरिक है और कौन नहीं


4.अखिल असम छात्र संघ ने एक आंदोलन शुरू किया था आशु के 6 साल के संघर्ष के बाद वर्ष 1985 में असम समझौता पर हस्ताक्षर किए गए थे


5. इस मामले में सुप्रीम कोर्ट के निर्देश के अनुसार 2015 से जनगणना का काम शुरू किया गया था


एनआरसी (NRC) में नाम रजिस्टर कराने के लिए दस्तावेज -


1. जमीन के दस्तावेज जैसे बैनामा
2. स्थाई निवास प्रमाण पत्र
3. सरकार की ओर से जारी पासपोर्ट
4. एल आई सी आई  की बीमा पॉलिसी
5. अथॉरिटी द्वारा जारी लाइसेंस या प्रमाण पत्र
6. नियुक्ति को प्रमाणित करने वाला दस्तावेज
7. बैंक या डाकघर में खाता
8. जन्म प्रमाण पत्र
9. शिक्षण प्रमाण पत्र
10.न्यायालय की सुनवाई से जुड़े दस्तावेज

यह सभी दस्तावेज 14 मार्च 1971 की मध्य रात्रि तक जारी होने की स्थिति में ही वैध होंगे।



एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ