Ticker

6/recent/ticker-posts

Cache meaning in hindi

दोस्तों आप में से बहुत लोगों के मन में यह सवाल आता है कि आखिर Cache क्या होता है? और हम इसको बार-बार clean करने के बाद भी यह क्यों हो आ जाते हैं? क्या इसे क्लीन करने के बाद हमारे फोन का सारा डाटा क्लीन हो जाएगा? इसी तरह के बहुत सारे सवाल आपके मन में जरूर आते होंगे तो मेरे फोन पर जब कैसे(cache) हो जाते थे तो यह डर रहा था कि क्या cache clear करने से मेरी डाटा क्लीन ना हो जाए।


आज हम आपको इस आर्टिकल के माध्यम से कैसे से जुड़ी हर बातें बताएंगे


Cache meaning in hindi? What does cache mean?

तो दोस्तों कैसे मेमोरी (Cache Memory) को हमेशा हम अपने फोन के सेटिंग या फोन स्टोरेज में देख पाते हैं यह Cache Memory कभी 1GB, 2GB का जगह ले लेता है। हमें लगता है कि यह हमारे फोन में एक्स्ट्रा स्टोरेज ले रहा है। तो ऐसे में आप सोचते हैं कि ये हैं क्या?इसे क्लीन करने के बाद भी फिर से यह हमारे फोन में कैसे आ जाता है?

 

तो हमारे फोन में जितने apps हैं जैसे की गैलरी(Gallery ),फेसबुक(facebook), इंस्टाग्राम(instagram) , व्हाट्सएप (whatsapp) वगैरह वगैरह उन सब एप्स  को temporary basis के लिए कुछ डाटा को store करना होता हैं जिसके लिए उन्हें जगह चाहिए होती है जिन्हें हम cache कहते हैं।

 

आपने देखा होगा जब आप अपने फोन में गैलरी खोलते हैं तो उसमें आपको एप्स के छोटे-छोटे thumbnail नजर आते होंगे। तो अगर वह thumbnail कहीं स्टोर ना हो तो आपके फोन को बार बार उन thumbnai को बनाना पड़ेगा ताकि वह आपकी गैलरी को खोलते ही आप को दिखासके। इससे आपके फोन के बैटरी ,प्रोसेसर पर असर पड़ेगा। तो इसीलिए आपके फोनने thumbnail को जनरेट करके कैसे के रूप में कहीं store कर लिया होता है।


Clear Cache meaning in hindi

जब कभी भी आप अपने फोन के स्टोरेज ऑप्शन में जाते हैं तो वहां आपको Clear cache का ऑप्शन देखने को मिलता है। तो इसका मतलब होता है जब आप अपने फोन से किसी वेबसाइट में जाते हैं तो आपका फोन या कंप्यूटर कुछ temporary storage सेव कर लेता है जिन्हें हम cache कहते हैं Clear cache का मतलब होता है इस extra storage को साफ करना।

Is it okay to delete cache?

समय के साथ-साथ जब हमारा फोन थोड़ा पुराना हो जाता है तो हम देखते हैं कि कैसे मेमोरी हमारे फोन में 500mb 1GB यहां तक कि 2GB तक का जगह ले लेता है। हमारे फोन में कुछ ऐसे फाइल्स store होते हैं जिसकी हमें जरूरत नहीं होती। ऐसे में क्या आपको कैसे क्लियर करनी चाहिए(should you clear your cache)?

अगर आपको अपने फोन में स्टोरेज की कमी महसूस नहीं हो रही है तो आप कैसे मेमोरी को क्लीन मत कीजिए क्योंकि अगर आप क्लीन करेंगे तो वह ऐप्स फिर से कैसे फाइल बनाने लगेंगे और कुछ दिनों बाद फिर से मेमोरी फुल हो जाएगी लेकिन अगर आपको लगता है कि आपके फोन में स्टोरेज नहीं है या कम है तो आप जरूर कैसे को क्लीन कर सकते हैं।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ