Ticker

6/recent/ticker-posts

CID ka full form-CID kya hai?CID kaise bane?

आप भी मेरी तरह सोचते हैं कि CID का full form क्या होता है?CID क्या है? CID kaise join kare? हम सभी टीवी पर सीआईडी देखते तो जरूर है लेकिन हमारे मन में यह सवाल आता है आखिर CID क्या है? तो चलिए CID के बारे में जानते हैं-

CID ka full form in hindi-


CID Full form


CID का पूरा नाम है- Crime Investigation Department. हिंदी में समझे तो "अपराध जांच विभाग"


CID भारत में बहुत ही प्रसिद्ध है और शायद इसका एक कारण यह हो सकता है कि हम इसे टीवी सीरियल पर देखना पसंद करते हैं।

CID  क्या होता है? What is CID?

CID एक राज्य में पुलिस का जांच, या खुफिया विभाग होता है। इस डिपार्टमेंट को मर्डर ,दंगा, किडनैपिंग और चोरी का केस सौंपा जाता है। इस डिपार्टमेंट की जांच का जिम्मा राज्य सरकार द्वारा या कभी-कभी राज्य की हाई कोर्ट द्वारा सौंपी जाती है।

CID ऑफिसर कैसे बने? How to Become CID Officer in hindi?

हममें से ज्यादातर छात्र ही डॉक्टर, इंजीनियर बनना चाहते हैं लेकिन ऐसे छात्र कम है जो सीआईडी ऑफिसर बनना चाहते हैं।अगर आप नहीं जानते कि CID कैसे बनते हैं और सीआईडी ऑफिसर बनने के लिए क्या-क्या योग्यताएं होनी चाहिए? तो चलिए जानते हैं -


CID बनने के लिए आपके पास activeness, तेज दिमाग और किसी भी काम को करने और उसे खोज निकालने की योग्यता होनी चाहिए। CID बन्ना कोई आसान काम नहीं है लेकिन हां यह नामुमकिन भी नहीं है।


  • CID ऑफिसर बनने के लिए क्या-क्या योग्यताएं होनी चाहिए-


  1. सबसे पहले उम्मीदवार का भारतीय नागरिक होना आवश्यक है।

  2.  उम्मीदवार कम से कम 12वीं की पढ़ाई कंप्लीट करा होना चाहिए।

  3.  कोई उम्मीदवार को सीआईडी के हाई रैंक में जाने के लिए ग्रेजुएशन की डिग्री लेना जरूरी है।

  4.  इसके लिए महिला और पुरुष दोनों ही अप्लाई कर सकते हैं।

  5.  अगर आप जनरल कैटेगरी के हैं तो आपका उम्र 20 से 27 साल में होना चाहिए, अगर आप ओबीसी(OBC) में आते हैं तो आपका उम्र 20 से 30 तक होना चाहिए और अगर आप एससी /एसटी (SC /ST) कैटेगरी के बीच में आते हैं तो आपका उम्र 20 से 32 साल तक होना चाहिए।

  6.  कितनी बार Attempt कर सकते हैं?


  • General Category- 4 बार।

  • OBC- 7 बार।

  • SC/ST-  जितनी मर्जी कर सकते हैं।

CID ऑफिसर का सिलेक्शन प्रोसेस-

सीआईडी ऑफिसर बनने के लिए उम्मीदवार को काफी टफ क्वेश्चन के आंसर देने होते हैं। कुछ ऐसे अनसुलझे प्रश्न जिसका शायद कोई जवाब ही नहीं है

  • Written Exam

  • Physical Effective Test

  • Personal Interview


उम्मीदवारों को सबसे पहले एक रिटन टेस्ट देना होता है, उसके बाद एक फिजिकल टेस्ट देना पड़ता है और यह दोनों हो जाने के बाद उम्मीदवार को एक पर्सनल इंटरव्यू देना पड़ता है। CID के प्रश्न को UPSC और SSC  द्वारा Conduct करवाया जाता है।


CID  ऑफिसर की Salary-

CID  ऑफिसर की सैलरी उनके ranks के आधार पर दिया जाता है। उनकी सैलरी 24-40 हजार तक होती है।


CID Branches-

जैसे कि पुलिस ऑफिसर में रैंक होती है  उसी तरह CID ऑफिसर में भी रैंक होती है-


  • Constable

  •  Assistant Sub Inspector

  •  Superintendent

  •  Inspector

  •  DSP

  •  SP

  •  DIG

  •  IGP( Inspector General  of Police)

  •  ADGP (Additional Director General of Police)

CID का मुख्य कौन होता है?

सीआईडी के सभी ब्रांच में से सबसे मुख्य होता है ADGP.


CIDकी स्थापना कब हुई थी?

सीआईडी की स्थापना 1902 में ब्रिटिश सरकार द्वारा स्थापित हुई थी।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ