Ticker

6/recent/ticker-posts

अक्षय कुमार के बारे में 10 रोचक और अंजान फैक्ट:-10 Unknown Interesting Facts about Akshay Kumar in hindi.

अक्षय कुमार के बारे में 10 रोचक और अंजान फैक्ट:-10 Unknown Interesting Facts about Akshay Kumar in hindi :-

Wikimedia Commons


अक्षय कुमार उन rare ऐक्टरो में से एक है जिन्होंने अपने दम पे Bollywood मे नाम कमाया हैं। उनके हर मूवी को ऑडियंस से बहोत अच्छा response मिलता है। उनका जन्म 9 सितंबर 1967 को पंजाब के अमृतसर मे हुआ था और उनका असली नाम राजीव कुमार भाटिया हैं। तो चलिए अक्षय कुमार के बारे में Unknown Interesting facts को जानते हैं।
-------------------------------------------------------------------
1.बचपन मे अक्षय पढ़ाई मे बिल्कुल अच्छे नहीं थे। उन्होंने स्कूल मैं एक गैंग बनाई थी जिसका नाम 'ब्लडी टेन' था।

2.अक्षय को Martial arts के लिए उनके पड़ोसी ने inspired किया था। उन्होंने एक इंटरव्यू मे बताया के क्लास 10 मे एक लड़का उनके घर के पास रोज Martial arts का शो ऑफ करता था, यहि देख के उन्होंने भी Martial art सीखने का मन बना लिया।

3.Martial art सीखने के लिए उन्हें Bankok जाना पड़ा था जहा वो एक रेस्टोरेंट मे काम कर चुके हैं पर इसके अलावा वो ढाका ( बांग्लादेश) के होटल और कोलकात के ट्रैवेल एजेंसी मे काम किए थे।

4.हम सभी जानते हैं के अक्षय की पहली मूवी 'Saugandh' हैं पर क्या आपको पता हैं उनकी पहली मूवी 'Deedar' थी जो प्रोडक्टसन इशू के चलते उसका रिलीज डेट बड़ा दी गई।

5.फिल्म 'Singh is bliing' के शूटिंग के दौरान अक्षय ने देखा एक गाऊँ मे बहोत सारे घर बिना पैंट के बने थे,तो उन्होंने पूरे गाऊँ को पैंट करने का जिम्मेदार ली।

6.अक्षय अपने लाइफ मे बहोत discipline maintain करते हैं जहा वो रात 10 बजे के पहले सोते हैं और सुबह 4 बजे उठते हैं।

7. अक्षय शराब नहीं पीते लेकिन जब 2012 मे उन्हें एक Alcohol ब्रांड का add ऑफर आया तो वो मना नहीं किए। उस add से कमाए 50% पैसा वो चैरिटी मैं दान किए थे।

8.अक्षय का कोई इंडियन favourite फिल्म नहीं हैं। उनका सबसे favourite फिल्म हैं 'Life is Beautiful' जो कि एक इटालियन फिल्म हैं।

9.2009 मैं जब अक्षय को 'Most popular Actor' का अवॉर्ड मिला तो वो इस अवॉर्ड को खुद ना लेकर आमिर खान को dedicate किया क्यूंकि उनका मानना था के अमीर ही उस अवार्ड का असली हकदार हैं।

10.अक्षय WWE के बहोत बड़े फैन हैं इसीलिए जब 2010 में wrestler Kane इंडिया आए थे तो अक्षय उन्हें अपने घर पे खास invite किया था।
-------------------------------------------------------------------

तो ये थी अक्षय कुमार के बारे मे कुछ Unknown Interesting Facts जो सायद आप नहीं जानते थे। ऐसे और भी रोचक और अंजान फैक्ट के बारे में जानने के लिए हमारे साथ जुड़े रहे। 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ