Amazing and Interesting facts in hindi
हम इंसानो मे सबसे बेहतरीन बात ये है कि हम हर तरह के knowledge को अपने दिमाग मे रख सकते हैं। हमारे चारों तरफ कुछ ऐसे Amazing and Interesting facts होते हैं जो हम नजरअंदाज कर जाते हैं। हम सभी चाहते है कि हम अलग अलग चीजो के बारे मे जाने और उन्हें अपने आँखों से देखे लेकिन ये इतनी बड़ी है कि इसके हर Amazing facts को जानना असंभव हैं। लेकिन हम आपको कुछ ऐसे Amazing and Interesting facts के बारे मे बतायेंगे जो आप इससे पहले कहीं नहीं सुने होंगे।
-------------------------------------------------------------------
Fact 1:
क्या आप जानते हैं Coca-Cola का असली रंग हरा (Green) होता है। दरअसल इसमे फूड कॉलोरिंग (food coloring) मिलाए जाने के कारण इसका रंग ब्राउन (brown) दिखता हैं।
Fact 2:
![]() |
Credit : Pikrepo |
क्या आप जानते हैं एक इंसान का आँख 576Mp(Megapixel) का होता है।
Fact 3:
क्या आप जानते हैं हमारे दुनिया मे अगर मधुमक्खियों कि एक भी जाती विलुप्त हो जाए तो उसके कुछ सालो बाद हम इंसान भी विलुप्त हो जाएंगे।
Fact 4:
Fact 5:
क्या आप जानते हैं France कि राजधानी पेरिस हैं और पेरिस कि जितनी जनसंख्या हैं उससे कहीं ज्यादा जनसंख्या वहां के कुत्तों कि हैं। इसीलिए वहां मेट्रो मे कुत्तों को साथ ले जाने पर कोई रोक नहीं हैं।
Fact 6:
![]() |
pixabay |
क्या आप जानते हैं बकरा एकमात्र पशु है जिसके आँखों के पुतलियाँ(pupil) सर्कल (Circle) ना होकर rectangular हैं।
Fact 7:
![]() |
Credit: Wikimedia Commons |
Centennial light bulb दुनिया का एक ऐसा लाइट बल्ब हैं जो साल 1901 मतलब 118 सालो से जलते आरहा हैं। ये दुनिया का सबसे लंबे समय तक जलने वाला बल्ब हैं।
Fact 8:
![]() |
Credit: Wikimedia Commons |
जेनिफर लोपेज की Green versace drees गूगल पर इतनी सर्च की गई थी कि गूगल को Google Image का option डालना पड़ा, इससे पहले गूगल पर इमेज का option नहीं आता था।
Fact 9:
![]() |
Caption : Pixabay |
अगर गूगल पे कोई भी घड़ी के बारे मे सर्च करते हैं तो search result मे दिखाए गए घड़िया 10:10 मिनिट का टाइम दिखाएगी। यकीन ना हो तो सर्च करके देख ले।
Fact 10:
अँग्रेजी शब्द 'Set' के सबसे ज्यादा अर्थ निकलते हैं।
-------------------------------------------------------------------
दोस्तों, मैं उम्मीद करता हु के आपको ये फैक्टर्स अच्छै लगे होंगे.।इसी तरह और Amazing and Interesting facts जानने के लिए हमारे साथ जुड़े रहे।
0 टिप्पणियाँ