Ticker

6/recent/ticker-posts

Sushant Singh Rajput News in hindi-Facts about Sushant Singh Rajput in Hindi-Sushant Singh Rajput Biography Facts-सुशांत सिंह राजपूत जीबनि फैक्ट्स।

Sushant Singh Rajput News in hindi- Facts about Sushant Singh Rajput- Sushant Singh Rajput Biography facts .


सुशांत सिंह राजपूत एक बहुत ही बेहतरीन एक्टर थे और इसके साथ साथ एक बहुत ही अच्छे इंसान। उनकी हर फिल्म हमे बहुत ही inspire करती हैं। इसीलिए हम आपके लिए सुशांत सिंह राजपूत के बारे में कुछ ऐसे बातें बताएँगे जो सायद आप नहीं जानते हैं। 

Fact 1:- Sushant Singh Rajput का जन्म 21 जनुअरी 1986 को पटना के पूर्णया डिस्ट्रिक्ट में हुआ था। अपने परिवार में वो सबसे छोटे थे और उनकी चार बड़ी बहने थी। सुशांत बचपन से ही पढ़ाई में बहुत अच्छे थे और फिजिक्स(physics) उनका सबसे पसंदीदा सब्जेक्ट था। 

Fact 2 :-बचपन से ही सुशांत का सपना Airforce pilot बनने का था जिसका इंस्पिरेशन उन्हें Tom Cruise की मूवी "Top Gun" से मिली थी। Sushant के पिता चाहते थे कि वो इंजीनियरिंग की पढ़ाई करे और इसीलिए सुशांत airforce की तैयारी छोर इंजीनियरिंग की तैयारी शुरू की। 

Fact 3:-सुशांत के जीवन का सबसे मुस्किल घड़ी तब आयी जब 16 साल के उम्र मे उनकी माँ का देहांत होगया। सुशांत ने कहां उनके माँ का ऐसे अचानक से चले जाना हम सबके लिए बहुत ही shocking था। माँ के जाने के बाद हम सबको ये एहसास हुया के,किसी इंसान के चले जाने से चीजे कैसे एकदम से बदल जाती हैं और हम सिर्फ उनके यादों के साथ जुड़े रह जाते हैं। 

sushant singh rajput current news hindi


Fact 4:-सुशांत ने जब Delhi Engineering Collage में एंट्रेंस  परिक्षा दिया तो उनका ऑल इंडिया रैंक 7 था जो कि एक बहुत बड़ी बात हैं। 

Fact 5:-डायरेक्टर राज कुमार हिरानी के साथ काम करना हर ऐक्टर का सपना होता हैं और सुशांत को ये मौका उनके तीसरे फिल्म मे ही मिल गई थी जहां हम उन्हें फिल्म "PK" मे सरफराज के चरित्र मे देखते हैं। और इस रोल के लिए उन्होंने कोई ऐक्टिंग फीस नहीं ली थी।

Fact 6:-M.S Dhoni the untold story  मूवी से पहले सुशांत को क्रिकेट खेलना नहीं आता था तो उन्होंने इस रोल के लिए डेढ़ साल मेहनत की जिसमें उन्होंने धोनी के हर एक अंदाज को कॉपी कर लिया था। 


Fact 7:-सुशांत ने एक इंटरव्यू मे कहा था के 'मैं ट्रेनिंग करके Dhoni की तरह क्रिकेट खेल सकता हूँ या मेक उप करके उनकी तरह दिख सकता हूँ पर MS Dhoni के तरह सोचना मेरे लिए बहुत ही मुश्किल था।' 

Fact 8:-सुशांत ने केरला में आए बाढ़ के लिए 1cr रुपये दान मे दिए थे पर क्या आप जानते हैं इसके पीछे का  कारण? तो हुआ यू के सुशांत ने केरला मे आए बाढ़ को लेके एक पोस्ट डाली, तो उनके एक  फैन ने उस पोस्ट मे कमेन्ट किया "मेरे पास पैसे नहीं हैं पर मैं खाने के चीज़ दान करना चाहता हूँ तो आप मुझे ये बताये के मैं यह कैसे करू?" सुशांत ने यह देख कर सोचा के कैसे एक इंसान बिना पैसे होते हुए भी donate करना चाहता हैं। और इस वजह से सुशांत ने 1cr रुपये donate किए थे।

Fact 9:-

सुशांत सिंह राजपूत उन ऐक्टर में से थे जो सोशल मीडिया के हर फैन्स को reply देते हुए नजर आते थे। अगर आप instagram, twitter पर देखे तो उन्होंने कई फैन्स और Followers को कमेन्ट किया है  जिसके वजह से instagram ने सुशांत के कमेन्ट ऑप्शन को स्पैम के वजह से ब्लॉक कर दिया था। 

Fact 10:-

जब हम बहुत चिंता करते हैं तो कोई बाहर घूमना पसंद करता हैं या कोई अपने करीबी लोगों से बातचीत करना पसंद करता हैं पर सुशांत ने कहा था के वो जब स्ट्रेस में होते हैं तो वो मैथ्स के equation solve करते हैं। 

Fact 11:-Chichore सुशांत के लाइफ का सबसे ज्यादा कमाने वाला फिल्म हैं जहां इस फिल्म को 55cr रुपये में बनाया गया था  और यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर 215cr का बिजनेस किया। 


Fact 12:-सुशांत की पूरे कैरियर की बात करे तो उनका थिएटर, TV शो और फिल्म्स लेके उन्होंने लगभग 57 किरदार का रोल निभाया हैं। 

Fact 13:-सुशांत की पहली TV अद्वेर्तिसेमेन्ट  pepsi की थी जो 2013 मे आयी थी और यह एड उन्हें फिल्म Kai Po Che के सक्सेस के बाद मिली थी। 

तो दोस्तों, आपको Sushant Singh Rajput biography के ऊपर बताये फैक्ट कैसे लगे हमे जरूर बताये। इस पोस्ट को होसके तो अपने परिवार या दोस्तों के साथ शेयर करे और ऐसे अमेजिंग फैक्ट्स जानने के लिए हमारे साथ जुड़े रहे। 



एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ