Ticker

6/recent/ticker-posts

Facts about love in hindi -प्यार से जुड़े मनोवैज्ञानिक तथ्य

Psychology facts about love in hindi


psychology facts about love

प्यार शुद्ध है, प्यार दर्दनाक, प्यार मीठा है, और प्यार भयानक है, प्यार एक ऐसी चीज है इसके लिए हम प्रयास करते हैं और कुछ ऐसा होता है जिसका हम शौक करते हैं। कवियों और गीतकार ने रोमांटिक विचारों और भावनाओं के जरिए प्यार को शब्दों में जाहिर किया है और प्रेम एक रहस्य बना हुआ है। लेकिन मनोवैज्ञानिकों के पास ऐसे बहुत कुछ है जो यह बताते हैं के लोग कैसे और क्यों प्यार में पढ़ते हैं और सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि इसके पीछे का विज्ञान। चलिए जानते हैं प्यार के बारे में इन आश्चर्यजनक मनोवैज्ञानिक तथ्यों(Psychology facts in hindi about Love) को।

Fact 1: अगर आप किसी ऐसे रोमांटिक रिलेशनशिप में है और यह बात आप सब से गुप्त रखते हैं तो दोनों पार्टनर के अंदर रोमांटिक फीलिंग बढ़ने लगता है। ऐसे रिलेशनशिप काफी समय तक आपके जज्बातों को काबू रखता है जिससे आप अपनी खुशी आपके पार्टनर के साथ  गुप्त में शेयर  करते हैं और इससे ब्रेकअप की संभावना भी कम हो जाती हैं।

Fact 2:भले ही हम अक्सर खुद को एक वफादार प्रजाति के रूप में समझते हैं लेकिन हम पशु साम्राज्य में केवल एक ही नहीं है बल्कि भेड़ियों ,हंसो, यहां तक कि दीमक उन जानवरों में से कुछ है जो जीवन भर के लिए एक दोस्त चाहते हैं।


Fact 3:क्या आपको पता है लड़के और लड़कियां दोनों अलग-अलग तरह से बैठने पर इमोशनली कनेक्ट फील करते हैं। लड़कियां जब दूसरे इंसान से आमने सामने बैठ कर बात करती है तो वह ज्यादा इमोशनली कनेक्ट रहती है। वही लड़के एक दूसरे के पास बैठ कर ज्यादा इमोशनली कनेक्ट रहते हैं।

Fact 4:जो लोग अपने आपको ज्यादा महत्व देते हैं या अपने आप को इज्जत देते हैं उन लोगों के रिलेशन ज्यादा कामयाब रहते हैं। अगर आप खुद को ही प्यार नहीं करते हो तो आप यह कैसे उम्मीद करते हैं कि कोई और आपसे प्यार करेगा।

Fact 5:एक लड़का और लड़की कभी दोस्त नहीं बन सकते। यह विषय को लेकर काफी विवाद है लेकिन यह बात भी सही है कि एक लड़का और लड़की कभी दोस्त नहीं बन सकते। इवोल्यूशनरी साइकोलॉजी(Evolutionary Psycology) की माने तो अगर हम अपने विपरीत सेक्स के किसी सदस्य के साथ आकर्षण महसूस नहीं करते तो हमारा दिमाग उसे ऐसा मानने लगेगा कि जैसे वह हमारे एक ही सेक्स के हो, उदाहरण के तौर पर एक लड़की एक लड़के को बोले,वह उसकी सिर्फ दोस्त बनकर रहना चाहती हैं तो असल में इसका मतलब होगा "मुझे तू मेरी सहेली जैसा लगता है" और  लड़कों के लिए भी यही बात लागू होता है।

Fact 6:हर पांच में से दो लड़कियों को Anuptaphobia होता है। इस चीज का मतलब है लड़कियों को इस बात का डर होता है कि या तो उनकी कभी शादी नहीं होगी या वह गलत इंसान से शादी कर लेगी। इस डर का कई सारे कारण हो सकते हैं जैसे कि बचपन में अपने माता-पिता को लड़ते हुए देखना, एक सही जीवनसाथी ना ढूंढ पाना या हर किसी से रिजेक्शन पाना।

Fact 7:एक लड़के के लिए दूसरे को आकर्षित करने की संभावना बढ़ जाती है अगर वह नीले रंग का वस्त्र पहनता है क्योंकि नीला रंग स्थिरता, विश्वसनीयता, शांति, आत्मविश्वास, निष्ठा को दर्शाता है।

Fact 8:जब हम बीमार होते हैं या हमें किसी तरह का चोट आता है तब हमें उन लोगों के साथ समय बिताना चाहिए जो हमें प्यार करते हैं। क्योंकि एक पॉजिटिव इमोशनल कनेक्शन हमारे अंदर ऐसा केमिकल को छोड़ता है जो एक पेन किलर के रूप में काम करता है और हमारे ठीक होने की प्रक्रिया को तेज करता है।

Fact 9:जैसा की प्रसिद्ध कहावत है वितरित चीज एक दूसरे को अपनी तरफ आकर्षित करता है। कुछ अनुसंधान साबित करते हैं कि यह आंशिक रूप से सच है। एक कपल जो एक दूसरे से काफी मिलते हैं या बहुत अलग है वह लंबे समय तक नहीं चलते हैं। लेकिन ऐसी चीजें भी होनी चाहिए जो आप दोनों एक दूसरे से सीखा पाय।

Fact 10:यह सवाल हमेशा से ही हमारे मन में रहती है कि लड़कियों को अपने पार्टनर में पैसा और पावर पसंद आती है या वह उनके स्वभाव को पसंद करती हैं ? इवोल्यूशनरी साइकोलॉजी यह बताती है कि लड़कि यांज्यादातर उन लड़कों को पसंद करती है जिनका सामाजिक स्टेटस उनसे ज्यादा होती हैं। ऐसा करके उनको इस बात की निस्चियता मिल जाती है कि वह इंसान उनके बच्चों और उनका अच्छे से ध्यान रख पाएगा।

Fact 11: 75 साल के एक लंबी स्टडी से पता चला है कि एक इंसान की खुशी ,स्वास्थ्य और सभी जरूरत एक चीज को केंद्र करते हुए घूमते हैं जो है प्यार और उस से बने हुए रिलेशनशिप। यह चीज हमारी जिंदगी में कैरियर ,सक्सेस और पैसे से भी सबसे ज्यादा जरूरी है।

Fact 12:प्यार एक ऐसी फीलिंग है जो स्थानांतरण(Transfer) की जा सकती है अगर हम दूसरे का  प्रति केयर, दया दिखाते हैं तो उनके अंदर भी यह अनुभूति  जागने लगती है।

Fact 13:अगर एक इंसान जानना चाहें कि कोई उससे प्यार करता है कि नहीं तो उस व्यक्ति की आंखों में देखें, उनकी आंखों की पुतलियां 45% तक बड़ी हो जाती है जब भी प्यार में होते हैं।

Fact 14:अगर सही में आप किसी इंसान के करीब आ गए हैं तो आपको उनकी लिखी हुई चीज पढ़ने में भी उनकी आवाज सुनाई देगी।

Fact 15:मनोविज्ञान(Psycology) के मुताबिक अगर आप किसी से प्यार करते हैं तो आपके लिए उनके साथ सिर्फ दोस्त बने रहना असंभव है।

Fact 16:प्यार में पढ़ना कोकेन की खुराक लेने के समान माना जाता है। क्योंकि दोनों अनुभव मस्तिष्क को समान रूप से प्रभावित करता है। एक रिसर्च में पाया गया कि प्यार करने से कई उत्साह पैदा करने वाले रसायन पैदा होते हैं जो एक ही समय में मस्तिष्क के 12 क्षेत्र को उत्तेजित करता है।

Fact 17:जैसा कि यह कहते हैं आंखें हमारी आत्माओं का दर्पण है। इसलिए इसमें कोई आश्चर्य वाली बात नहीं है कि बस एक दूसरे को आंखों में देखते रहने से ही हम एक दूसरे के प्यार में गिर सकते हैं। भले ही हमें एक दूसरे के बारे में पता ना हो। यह साबित हो गया है कि जब कोई आपकी आंखों की तरफ देख रहा होता है तो उस व्यक्ति के शरीर में फिनाइलेथाइलामाइन नामक एक रसायन उत्पन्न होता है जो एक दूसरे से जुड़ा होता है।

Fact 18:एक अनुसंधान के मुताबिक यह पता चला है की लंबे समय तक चलने वाले रिलेशनशिप जो गहरी और मजबूत होती है वह तनावपूर्ण स्थिति में सफलतापूर्वक एक दूसरे को शांत कर सकते हैं।


दोस्तों,आपको प्यार से जुड़े मनोवैज्ञानिक तथ्य(Psychology facts in hindi about Love) में से कोनसा तथ्य सबसे चौकाने वाला लगा? और कोनसा फैक्ट सबसे ज्यादा पसंद आया हमे कमेंट बॉक्स पर जरूर बताये।इसी तरह के और भी नए जानकारी के लिए हमारे साथ जुड़े रहे। Fact-ology आपके लिए ऐसे रोचक और अनजान जानकारी लाता रहता हैं। निचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय हमे जरूर बताये। 







एक टिप्पणी भेजें

2 टिप्पणियाँ