Ticker

6/recent/ticker-posts

Psycology Facts in hindi -35 मनोवैज्ञानिक तथ्य

35 Psycology Facts in hindi

Psycology facts

आप बहुत सारे Psychology Facts in Hindi PDF download करके पड़ा होगा लेकिन क्या आपने कभी यह सोचा है कि आप जिस तरह से सोचते हैं या आप जो काम करते हैं उसे आप क्यों महसूस करते हैं ?अपने बारे में कुछ नया सीखना या फिर कुछ नया जानना हमेशा दिलचस्प अब मनोरंजक होता है। जिस तरह से हम दूसरों के साथ व्यवहार करते हैं और उस व्यवहार के पीछे का जो मनोविज्ञान है उसको समझना और भी अधिक आकर्षक होता हैं। तो चलिए ऐसे ही कुछ मनोबैज्ञानिक तथ्य (Psycology facts in hindi) के बारे में जानते हैं।

Psycology Facts in hindi :-1-10

Fact 1: 16 और 28 वर्ष के बीच कोई भी फ्रेंडशिप रिलेशन ज्यादा मजबूत और लंबे समय तक चलने की संभावना होती है।


Fact 2: मनोविज्ञान कहता है आप का सबसे महत्वपूर्ण विचार और भावनाएं वो होती है जब आप चुप रहते हैं और दूसरों द्वारा मुश्किल से समझी जाती हैं।


Fact 3: क्या आपको पता है, अकेले रहना आपकी सेहत के लिए बुरा है। अगर आप लंबे समय तक अकेलेपन में बिताते हो तो वह उतना ही बुरा है जितना कि 1 दिन में 15 सिगरेट पीना।


Fact 4: अगर आप अपने लक्ष्य सब को बताते हैं तो काफी संभावना है कि आप उसे नहीं पा सकते क्योंकि इससे आपका मोटिवेशन कम हो जाता है।


Fact 5: सोते वक्त आप जिस व्यक्ति के बारे में सोचते हैं वह या तो आपकी खुशी का कारण है या दुख का।


Fact 6: यदि रात में सोते वक्त आपके दिमाग में कई विचार आ रहे हैं और आप उन्हें रोक नहीं सकते तो ,उठिए और उन्हें लिखिए इससे आपका दिमाग आराम महसूस करेगा और आप चैन की नींद ले पाओगे।


Fact 7: अपने जीवन में हम जितने खुश रहेंगे उतनी ही कम नींद की आवश्यकता होगी।


Fact 8: एक व्यक्ति जिस तरह एक  रेस्टोरेंट्स के कर्मचारी के साथ पेश आता है उससे उनका चरित्र के बारे में बहुत कुछ पता चलता है।


Fact 9: एक होशियार व्यक्ति की सोचने की क्षमता ज्यादा होती है लेकिन उसकी लिखावट धीमी होती है।


Fact 10: जिस इंसान में अपराध  बोध की भावना होती है वह दुसरो के मुकाबले लोगों के विचारों और भावनाओं को समझने में ज्यादा बेहतर होते हैं।

Psycology Facts in hindi :-11-20

Fact 11: आमतौर पर लड़कियां गहरी कर्कश आवाज वाले लड़कों को पसंद करती है क्योंकि वह अधिक आत्मविश्वास वाले होते हैं , ना ही आक्रामक।


Fact 12: जो लोग सबको सबसे अच्छी सलाह देते हैं वह आमतौर पर सबसे अधिक समस्याओं का सामना करते हैं।


Fact 13: हमारी भावनाएं हमारे बोलने के तरीके को प्रभावित नहीं करते। वास्तव में इसका विपरीत सच है, हमारे बोलने के तरीके हमारे मनोदशा पर प्रभाव डालती है।


Fact 14: शर्मीले लोग अपने बारे में कम ही बात करते हैं। वह ऐसा इस तरह करते हैं जिससे दूसरे लोगों को यह लगे कि वह उन्हें अच्छी तरह से जानते हैं।


Fact 15: गुड मॉर्निंग(Good Morning) और गुड नाइट(Good Night) मैसेज को पढ़ना हमारे मस्तिष्क के उस हिस्से को सक्रिय करता है जो हमें खुशी देता है।


Fact 16: महिलाओं में पुरुषों की तुलना में ज्यादा दर्द सहने की क्षमता होती है। उनके शरीर पर दुगने दर्द वाले रिसेप्टर्स होते हैं।


Fact 17: हाई पिच वाले गाने सुनने से हमारा दिमाग शांत और तनाव मुक्त रहता है और हम खुश महसूस करते हैं।


Fact 18: हर किसी को खुश रखने की कोशिश करने वाले लोग अक्सर अकेलापन महसूस करते हैं।


Fact 19: एक महिला किसी गुप्त बात को औसत 47 घंटे और 15 मिनट तक ही गुप्त रह पाती है।


Fact 20: अपने अच्छे दोस्त के साथ शादी करने पर तलाक का जोखिम 70% कम हो जाता है और ऐसे शादी जीवन भर तक चलते हैं।

Psycology Facts in hindi :-21-35

Fact 21: एक बुद्धिमान व्यक्ति औसत व्यक्ति की तुलना में कम लोग रखते हैं। क्योंकि वह जितने होशियार होते हैं उतनी ही होशियारी से अपना चुनाव करते हैं।


Fact 22: यात्रा करना हमारे मस्तिष्क के लिए फायदेमंद साबित होता है। इससे व्यक्ति का दिल का दौरा और डिप्रेशन में जाने का खतरा भी कम हो जाता है।


Fact 23: अगर किसी का दिल टूटता है तो उससे भी उसके मरने की संभावना है। जिसे Stress Cardiomyopathy कहते हैं।


Fact 24: क्या आप जानते हैं आप का रोने का तरीका भी आपके खुशी या दुख  को बयां करता है? अगर पहली आंसू दाहिने आंख से आया तो वह व्यक्ति खुशी के आंसू रो रहा है अन्यथा वह दुख के आंसू रो रहा है।


Fact 25: एक व्यक्ति अपने पसंदीदा चीजों के बारे में बातचीत करते समय ज्यादा आकर्षक लगते हैं।


Fact 26: एक स्टडी के अनुसार जो लोग सोते समय एक से अधिक तकियो का इस्तेमाल करते हैं वह या तो अकेलेपन या डिप्रेशन का शिकार है।


Fact 27: पीले दांत मजबूत होते हैं। हमारे दांतो का प्राकृतिक रंग हल्का पीला होता है। दांतों को सफेद करना उन्हें कमजोर कर सकता है।


Fact 28: एक स्टडी के मुताबिक सुबह जल्दी उठने वाले लोग ज्यादा खुश और अपने जीवन में संतुष्ट रहते हैं बजाएं उनके जो रात को देर से सोते हैं।


Fact 29: अगर कोई व्यक्ति छोटी-छोटी बात पर गुस्सा हो जाता है इसका मतलब है कि उन्हें प्यार की जरूरत है।


Fact 30: यह साबित हो चुका है कि वीडियो गेम खेलने से, भावनात्मक आघात से मिले हुए तनाव डिप्रेशन और मनोवैज्ञानिक दर्द से राहत मिलता है।


Fact 31: जापानीज रिसर्च टीम ने एक ऐसा डिवाइस बनाया है जो आपके सपनों को एक वीडियो की तरह दिखा सकते हैं।


Fact 30: महिलाएं पुरुषों से ज्यादा अच्छा झूठ बोलती है और वह झूठ पकड़ने में भी काफी माहिर होती है।


Fact 31: जब आप कुछ सोचते सोचते सो जाते हैं तो हमारा दिमाग तब भी सक्रिय रहता है जैसे कि आप जाग रहे थे। यही कारण है कि आप उठने के बाद भी थके हुए महसूस करते है।


Fact 32: यदि आपको संदेह है कि कोई आपका पीछा कर रहा है तो आप दाहिने तरफ चार सही मोड ले। यदि वे अभी भी आपके पीछे है तो वह सही में आपका अनुसरण कर रहे हैं।


Fact 33: एक व्यक्ति आमतौर पर सच्ची घटनाओं को बताते हुए बहुत से हाथ के इशारे करता है लेकिन झूठ बोलते समय उसका हाथ बिल्कुल स्थिर रहता है।


Fact 34: प्यार अदृश्य है। इसे देखा या मापा नहीं जा सकता लेकिन फिर भी यह इतना शक्तिशाली है कि आपको एक पल में बदल सकता है।


Fact 35: रिसर्च कहता है कि जो लोग प्यार करते हैं और उसे महसूस करते हैं वह लंबे समय तक जीवित रहते हैं, उनका स्वास्थ्य बेहतर होता है और वो अधिक पैसा भी कमाते हैं।


ये भी पढ़े -

दोस्तों,आपको 35 मनोवैज्ञानिक तथ्य(35 Psychology facts in hindi ) में से कोनसा तथ्य सबसे चौकाने वाला लगा? और कोनसा फैक्ट सबसे ज्यादा पसंद आया हमे कमेंट बॉक्स पर जरूर बताये।इसी तरह के और भी नए जानकारी के लिए हमारे साथ जुड़े रहे। Fact-ology आपके लिए ऐसे रोचक और अनजान जानकारी लाता रहता हैं। निचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय हमे जरूर बताये।








एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ