IPL 2020 new rule (Hindi) | IPL 2020 में 4 बड़े बदलाव ।
हममे से ज्यादातर लोग IPl के बहत बड़े दीवाने हैं और खासकर teenagers। हमारे भारत में IPL को एक फेस्टिवल के रूप से मनाया जाता हैं। इस साल corona महामारी में IPL में 4 कुछ ऐसे बदलाव किए हैं जिनके बारे में शायद आप नहीं जानते हैं। तो क्या हैं वो New rule IPL 2020 में? तो चलिए IPL 2020 के 4 बड़े बदलाव को जानते हैं।
-------------------------------------------------------------------
1. Boundary Count rule:-
जैसाकि हमे पता हैं कि अगर कोई मैच tie हो जाती हैं और उसके बाद सुपर ओवर भी tie होती हैं तो वहाँ Boundary count का rule लागू होती हैं। जैसा कि हमने वर्ल्ड कप मैं देखा था सुपर ओवर होने के बाद इंग्लैंड टीम को boundary count से जीत मिली थी, तो अब ये नहीं होगा। सुपर ओवर होने के बाद अगर फिर मैच tie हुई तो हमे back to back सुपर ओवर देखने को मिलेगा।2. No ball Umpire :-
दूसरा जो रूल हैं वो हैं No ball umpire मतलब हर IPL मैच मैं हमे एक अधिक Umpire देखने को मिलेगा जिसका काम सिर्फ इतना होगा कि हर बॉल को चेक करना के कौनसा बॉल नौ हैं और कौनसा लीगल बॉल। तो पहले IPL में जितने भी नौ बॉल एरर हमे देखने को मिले थे अब वो नहीं होंगे।- Freefire के बारे में amazing फैक्ट
- अक्षय कुमार के बारे में 10 रोचक फैक्ट
- Sunday को ही छुट्टी क्यु होती हैं?
3. Opening Ceremony :-
तो जैसे हम हर साल के IPL में एक धांसू सा Opening Ceremony देखते थे वो इस बार नहीं देख पाए। BCCI का मानना हैं Opening Ceremony में बहत सारा पैसा waste होता हैं। तो इस पैसे को कहीं और इस्तेमाल किया जाएगा। पर दोस्तों पिछले साल हमने जो opening Ceremony नहीं देखी थी उसके पीछे का कारण कुछ और था। उस साल Ceremony की पैसे को शहीदों के परिवार को दान किया गया था।
4. Schedule and Timing :-
पहले हमने जितने IPL मैच देखे हैं वो डेड़ महीनों में खत्म हो जाते थे लेकिन इस साल वे शायद थोड़े लंबे समय तक चलेंगे और दोपहर के मैचों को कम किया जाएगा। ज्यादातर मैचों को शाम के समय रखा जाएगा और जहा मैच शाम 8 बजे शुरू होती थी वो 7 बजे शुरू होंगे।
-------------------------------------------------------------------
तो ये हैं कुछ 4 बड़े बदलाव जो कि हमें IPL मे देखने को मिलेगा। तो IPL 2020 New rule आपको कैसे लगे हमे फीडबैक जरूर दे और ऐसे और मजेदार फैक्ट के लिए Factology के साथ जुड़े रहे।
1 टिप्पणियाँ
Nice
जवाब देंहटाएं