Ticker

6/recent/ticker-posts

Unknown Facts about Kangna Ranaut in hindi | Kangna Ranaut के बारे में 9 अंजान तथ्य |

 9 Unknown Facts about Kangna Ranaut in hindi| Kangna Ranaut के बारे  में 9 अंजान फैक्ट्स |


Wikimedia Commons

Kangna Ranaut  Bollywood के उन एक्ट्रेस में से हैं जिन्होंने बिना किसी फिल्मी बैकग्राउंड से होते हुए Bollywood में अपना जगह बनाया। कंगनाने अपने फिल्मो में बेहतरीन करैक्टर निभाती हैं और हर फिल्म मैं वो अपना शानदार प्रदर्शन दिखातीं हैंतो चलिए Kangna Ranaut के में बारे में 9 अंजान फैक्ट्स के बारे में जानते हैं। 

---------------------------------------------------------------------------------------------------------------

Fact 1:

Kangna Ranaut हिमाचल के मनाली शहर से हैं और उनका परिवार प्रकृति के साथ बहत जुड़ी हुई हैं। इसीलिए उनके घर पे टीवी ,सिनेमा देखना ज्यादा पसंद नहीं किया जाता। 

Fact 2:

क्लास 10 के बाद कंगना ने बाहर पड़ने की जिद की तो उन्हें चंडीगढ़ भेज दिया गया ,जहा पढ़ते हुए उन्हें काफी दिक्कते  हो रही थी। वहा सब इंग्लिश में बात करते थे जहा कंगना का इंग्लिश काफी कमजोर था। इंग्लिश के वजह से उन्हें  पढ़ाई में भी दिक्कते आती थी और इसी कारण उनके मार्क्स भी कम आते थे। 

Fact 3:

चंडीगढ़ के बाद कंगना दिल्ली गयी जहां वो एक मॉडलिंग एजेंसी में काम किया और उन दिनों वो 7 लड़कियों के साथ एक फ्लैट मे रहा करती थी। उनके लाइफ का टर्निंग पॉइंट तब आया जब वो एक वर्कशॉप के जानेमाने थिएटर आर्टिस्ट अरविन्द गौर (Arvind Gaur)से मुलाकात  हुई ,जिन्होंने कंगना का एक्टिंग देखके कहा की तुम्हे फिल्मो में ऑडीशन देने चाहिए। 

Fact 4:

मुंबई आने के बाद कंगना ने बहुत फिल्मो के ऑडीशन दिए जहा एक ऑडीशन फिल्म गैंगस्टर(Gangstar) का था। उन्हें एक ऐसे करैक्टर की एक्टिंग करनी थी जो drunk और homeless हो। तो ये एक्टिंग उन्होंने बहुत बेहतरीन तरीके से निभाया और एक इंटरव्यू में ये बताया के उन दिनों मैं homeless ही रहती थी और इसीलिए ये रोल मेरे लिए काफी आसान रहा। 

Fact 5: 

गैंगस्टर(Gangstar) मूवी में कंगना से पहले Chitrangada Singh को कास्ट किया गया था जहा उन्होंने मूवी के एक हफ्ते पहले ही मूवी को करने से इनकार कर दिया और फिर Anurag Basu ने ऑडीशन में Kangna Ranaut को कास्ट किया। इस मूवी को बॉक्स ऑफिस में सफलता मिली और ऑडियंस इसे बहुत पसंद किये। 

Fact 6:

कंगना को किसी फिल्म को रिजेक्ट करने में उतना अफ़सोस नहीं हुआ जितना कि 2011 में आयी 'The Dirty Picture' देखने से हुआ। कंगना को ये फिल्म पहले ऑफर की गई थी लेकिन उस समय वो पहले से ही किसी और फिल्म के लिए काम कर रही थी। कंगना ने कहा अगर मैं 'The Dirty picture' मूवी काम करती तो 'Queen' मूवी जैसी सक्सेस मुझे उसी मूवी से मिल जाती।

Fact 7:

बॉलीवुड में बहुत ऐसे ऐक्टर, ऐक्ट्रिस हैं जो fairness creams का advertising करते नजर आते हैं और उनके लिए उन्हें हर साल crore मिलते हैं पर कंगना के पास जब ऐसा Advertisement का ऑफर आया तो उन्होंने साफ मना कर दिया। उनका मानना हैं, इंसान का रंग उसे सफल या असफल नहीं बनाता। मेरी बहन Rangoli का स्किन का रंग भी dusky हैं और अगर मैं ऐसे प्रोडक्ट को बढ़ावा दूंगी तो इसका मतलब मैं हर वो इंसान को insult कर रही हूं जिसका स्किन का रंग dusky हैं।

Fact 8:

'Gangstar', 'Woh Lamhe', 'Fashion' जैसे बेहतरीन फ़िल्मों के बाबजूद भी कंगना को अच्छे फिल्म्स ऑफर नहीं होते। कंगना ने कहा, इतने अच्छे फ़िल्में करने के बाद भी बड़े डायरेक्टर और production House से उन्हें कोई अच्छे फिल्म नहीं मिलती क्युकी वो इंडस्ट्री में Starkid नहीं थी। बहुत बार उन्हें starkid के वजह से फ़िल्मों से हटाया गया। इसीलिए वो हमेशा Nepotism के खिलाफ बात करती हुई नज़र आती है और ये बात काफी सही भी हैं।

Fact 9:

कंगना ने हमेशा अपने ब्यक्तिगत चीजों के बारे में खुल के बात की हैं, चाहे वो Hrithik Roshan और उनके बीच का विवाद हो या Koffee with Karan मे Nepotism के बारे में बोलना। कंगना जब मुंबई मे नई-नई आयी तो उनका मुलाकात Aditya Pancholi से हुई और कंगना ने उनके ऊपर physical and sexual abuse का केस दर्ज किया। कंगना ने कहा बॉलीवुड में ऐसे कई सारे ऐक्ट्रिस हैं जो बिना किसी सोर्स के इंडस्ट्री में आती है और उन्हें ऐसे लोग हमेशा फ़साने की कोशिश करते हैं।

---------------------------------------------------------------------------------------------------------------

तो दोस्तों, Kangna Ranaut के बारे मे 9 अंजान फैक्ट आपको कैसे लगे? इसी तरह के और शानदार फैक्ट जानने के लिए हमारे साथ जरूर जुड़े रहे। पोस्ट को अपने सारे दोस्तों, परिवारो के साथ जरूर शेयर करे। 

एक टिप्पणी भेजें

2 टिप्पणियाँ