Amazing facts in hindi
-------------------------------------------------------------------
1. क्या आप जानते हैं कि मच्छर अन्य रंगों के मुकाबले नीले रंग कि तरफ ज्यादा आकर्षित होते हैं।
2. बिना पानी पीए चूहा ऊँट से भी ज्यादा दिनों तक जीवित रह सकता है।
3. इंसान कि सबसे मजबूत हड्डी उसका जबड़ा होता है।
4. मधुमक्खी को 1 पाउन्ड शहद बनाने के लिए 20 लाख फ़ूलों से पराग एकत्र करना होता है।
5. कछुए के दांत नहीं होते।
6. शहद एक ऐसा खाद्य पदार्थ है जो हज़ारों साल तक खराब नहीं होता।
7. एक गिलहरी की उम्र 9 साल तक होती है।
8. मानव शरीर मे इतना आयतन होता हैं कि उससे एक छोटी किल बनाई जा सकती है।
9. नोट बनाने का काग़ज़ मकई के डंठल से बनता है।
10.खटमल 3 बर्षों तक बिना भोजन किए जीवित रह सकता है।
दोस्तों, अगर आपको ये फैक्टर्स पसंद आए तो इसे अपने सारे दोस्तों के साथ शेयर जरूर करे। और भी नए फैक्टर्स के जानकारी के लिए हमारे साथ जुड़े रहे।
0 टिप्पणियाँ