Ticker

6/recent/ticker-posts

Why Coronavirus named COVID - 19? - CORONA VIRUS ko Covid-19 kyu kaha jata hain?

Why Corona Virus named COVID - 19? - CORONA VIRUS ko Covid-19 kyu kaha jata hain?

हमारे भारत में आज लाखो लोग Corona positive हैं। सिर्फ यहि नहीं ब्लकि इस समय पूरी दुनिया कोरोना वायरस की चपेट में है। लाखों लोग संक्रमित हो चुके हैं और हजारों लोगों की मौत हो गई है। इसी बीच हमारे लिए यह भी जानना जरूरी हैं के यह Coronavirus को COVID-19 क्यूँ कहा जाता हैं?

1.CoronaVirus नाम कैसे हुआ?

Centers for Disease Control and Prevention के मुताबिक इस virus के संक्रमण से फ्लू जैसी बीमारी दिखाई देती हैं। जैसे कि नाक बहना, गले मे दर्द, खांसी, बुखार। जिससे कि संक्रमित ब्यक्ति न्यूमोनिया जैसी स्तिथि में भी पहुँच सकता हैं।

CoronaVirus का नाम Corona से हुआ हैं जिसका लैटिन भाषा में मतलब होता हैं ताज(Crown)। कोरोनावायरस की बाहरी सतह पर कांटे जैसी आकृति होती है जो देखने में ताज जैसी लगती है। इसी वजह से इसे कोरोना नाम दिया गया।

2.COVID-19 नाम कैसे हुआ? 

Covid-19 जो नाम हैं यह Coronavirus का संक्षेप नाम हैं। इसका पूरा नाम coronavirus Disease हैं। दरअसल यह Virus 2019 में फैली थी और Corona का CO, Virus का VI, और Disease का D मिल के होते हैं COVID। चुकी यह महामारी 2019 में शुरू हुई थी इसीलिए 19।तो मिल के होते हैं COVID-19। COVID-19 उस महामारी का नाम है जो SARS-CoV2 वायरस से होती है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ