Ticker

6/recent/ticker-posts

WhatsApp Facts in hindi-WhatsApp Facts 2020 -WhatsApp से जुड़े रोचक जानकारी

Facts about Whatsapp in hindi

WhatsApp से जुड़े रोचक तथ्य:-



Fact 1:
क्या आप जानते हैं व्हाट्सएप के सीईओ(CEO) और फाउंडर(Founder) Jan Koun अपने सपने को पूरा करने के लिए बीच में ही कॉलेज छोड़ दिए थे। उसके बाद उन्होंने पहले याहू(yahoo) कंपनी के लिए काम किया और फिर अपने दोस्त के साथ मिलकर उन्होंने खुद का एक एप डेवलपमेंट प्रोजेक्ट(App Development Project) शुरू किया था।

Fact 2: WhatsApp के फाउंडर अपनी कंपनी का कीमत जानते थे इसीलिए 2014 में गूगल(Google) के द्वारा 10 बिलियन यूएस डॉलर मैं व्हाट्सएप को खरीदने के प्रस्ताव को ठुकरा दिया था।


Fact 3: 19 फरवरी 2014 को लोकप्रिय सोशल नेटवर्किंग वेबसाइट फेसबुक(Facebook) ने आखिरकार व्हाट्सएप को खरीद लिया। उस दिन व्हाट्सएप फेसबुक की सबसे बड़ी खरीदारी थी जो कि 19 बिलियन यूएस डॉलर था।


Fact 4: WhatsApp कंपनी ने आज तक किसी भी एडवर्टाइजमेंट में कोई पैसा इन्वेस्ट नहीं किया है।


Fact 5: व्हाट्सएप में कोई मार्केटिंग स्टाफ(Marketing Staff) नहीं है।


Fact 6: व्हाट्सएप कंपनी ने अपने यूजर्स को सबसे अधिक मैसेजिंग प्लेटफार्म प्रदान करने के लिए वह एडवर्टाइजमेंट(Advertisement) के बजाय विकास पक्ष में अधिक निवेश किया है।


Fact 7: व्हाट्सएप सबसे अधिक डाउनलोड किए जाने वाला ऐप में से एक है। वही यह भी सही है कि WhatsApp 12 देशों में बैंड है, जी हां व्हाट्सएप इस दुनिया का सबसे ज्यादा बैंड ऐप है। व्हाट्सएप के साथ फेसबुक, ट्विटर(Twitter) 7 देशों में उपलब्ध नहीं है। चाइना, उत्तर कोरिया, सीरिया, , ईरान और कुछ अन्य देश अपने देशों में व्हाट्सएप की अनुमति नहीं देते हैं।


Fact 8: गूगल(Google) प्ले स्टोर में व्हाट्सएप तीसरा सबसे ज्यादा डाउनलोड किया जाने वाला मोबाइल ऐप है दूसरी तरफ से यह एप्पल एप स्टोर(Apple App Store) में भी सबसे ऊपर रैंक कर रहा था।


Fact 9: अगर आप बहुत पहले से व्हाट्सएप यूज करते हैं तो आपको पता होगा कि शुरुआती समय में व्हाट्सएप में ऑडियो मैसेज फीचर शामिल नहीं था। 2013 में कंपनी ने व्हाट्सएप के मूल्य को बढ़ाने के लिए वॉइस मैसेज को जोड़ने का फैसला किया।


Fact 10: औसत एक व्हाट्सएप यूजर 1 दिन में 23 बार व्हाट्सएप को खोलता है मतलब वह यूजर हर घंटे एक बार व्हाट्सएप को खुलता है।


Fact 11: 2018 के एक रिपोर्ट के अनुसार व्हाट्सएप में 29 मिलियन(20 crore 90 lakh) मैसेज 1 मिनट में सेंड किया जाता है।


Fact 12: दुनियाभर के दर्शकों के मैसेजिंग समाधान प्रदान करने के लिए व्हाट्सएप में कुल 60 भाषा सपोर्ट करता है।


Fact 13: व्हाट्सएप का नेटवर्थ जापान और आइसलैंड के GDP से भी ज्यादा है।


Fact 14: 2014 में WhatsApp जिस कीमत पर खरीदा गया था वह पूरे नासा(NASA) कंपनी के कीमत से भी ज्यादा था। नासा कंपनी की कीमत  17 बिलियन यूएस डॉलर थी जबकि व्हाट्सएप को 19 बिलियन यूएस डॉलर से बेचा गया था।


Fact 15: 70% से ज्यादा यूजर्स रोज व्हाट्सएप में एक्टिव रहते हैं। जबकि व्हाट्सएप ने कहा है कि एक मिलियन नए यूज़र सरोज व्हाट्सएप से जुड़ते हैं।


Fact 16: वर्तमान में है व्हाट्सएप अमेरिकन एयरलाइंस। हार्ले डेविडसन और NASA से भी ज्यादा वैल्युएबल कंपनी।


Fact 17: व्हाट्सएप को सिर्फ 55 इंप्लाइज के द्वारा चलाया जाता है जहां इसका यूज़र अरबों में है।


Fact 18: WhatsApp नाम What's Up वाक्य से लिया गया था जो कि बातचीत शुरू करते समय उपयोग किया जाता है।


Fact 19: क्या आप जानते हैं व्हाट्सएप में बातचीत करते समय आपका मैसेज ऑडियो कोई इमेज या वीडियो व्हाट्सएप के किसी भी सरवर(Server) में स्टोर नहीं होता।


दोस्तों,आपको WhatsApp Facts in hindi में से कोनसा Fact सबसे चौकाने वाला लगा? और कोनसा Fact सबसे ज्यादा पसंद आया हमे कमेंट बॉक्स पर जरूर बताये।इसी तरह के और भी नए जानकारी के लिए हमारे साथ जुड़े रहे। Fact-ology आपके लिए ऐसे रोचक और अनजान जानकारी लाता रहता हैं। निचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय हमे जरूर बताये।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ